पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। गंगा समिति की समीक्षा बैठक के दौरान गोमती नदी के किनारे स्थित 16 ग्रामों में सामुदायिक शौचालय की प्रगति एवं ओडीएफ प्लस के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शौचालय के प्रयोग हेतु लोगों को जागरूक किया जाये। बैठक में डीसी मनरेगा द्वारा अगवत कराया गया कि 16 ग्राम पंचायतों में 95 तालाबों को चिन्हित किये गये जिसमें से 75 तालाबों पर कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा तालाबों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश डीसी मनरेगा को दिये गये। बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 15 ग्राम पंचायतों में 513 किसान खेती से जुडे हैं, जिलाधिकारी द्वारा कृषि अधिकारी को निर्देश दिये गये किसानों को प्राकृतिक खेती से जोडा जाये और किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी पूरनपुर व कलीनगर को निर्देश दिये गये कि गोमती नदी में मछलियों के शिकार पर प्रतिबन्ध लगाया जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी बीसलपुर द्वारा अवगत कराया गया नगर पालिका बीसलपुर में डलावघरों का कार्य पूर्ण किया जाये, पूरनपुर 03 पूर्ण, जहानाबाद में 02 पूर्ण , कलीनगर में 01पूर्ण, बिलसण्डा में 01 पूर्ण, बरखेडा में 02 पूर्ण , गुलडिया भिण्डारा 02 पूर्ण, न्यूरिया में 04 में 02 पूर्ण शेष 02 शीघ्र पूर्ण कराने व नगर पंचायत पकडिया नौगवां में डलावघर हेतु स्थान चिन्हित किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि डलावघर के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूरनपुर, जहानाबाद, बरखेडा व न्यूरिया साहित एमआरएफ सेन्टर का 02 अक्टूबर को उद्घाटन करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा बायो कम्पोस्टिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बायो कम्पोस्टिंग के सम्बन्ध में ईओ बीसलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि 05 स्थानों पर कार्य चल रहा है। अधिशासी अधिकारी पूरनपुर द्वारा बताया गया कि 02 स्थानों पर कार्य चल रहा है।, जहानाबाद में 02 स्थानों पर चल रहा है, बरखेडा में 02 स्थानों पर कार्य चल रहा है, बिलसण्डा में 01 व कलीनगर में 01 एवं न्यूरिया व गुलडिया भिण्डारा में कार्य चल रहा है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ से ओवरलोड वाहन चेकिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले माह में 70 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 21 वाहन ओवरलोड पर पाये गये उन पर कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि ओवरलोड वाहन की चेकिंग में बढ़ोत्तरी की जाये। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों से पार्किंग स्थल के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, ईओ पूरनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि पूरनपुर 01 पार्किंग स्थल संचालित है, जो निकट हनुमान मंदिर के पास है, ईओ बीसलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि बीसलपुर में03 पार्किंग स्थल संचालित हैं जिन पर रेट लिस्ट चस्पा है। उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि शहर के 05 पार्किंग स्थलों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ सामाजिक वानिकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, एआरटीओ, डीसी मनरेगा, कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।