पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति/टास्क फोर्स समिति व मेडिकल एसेसमेट कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत छात्र/छात्राओं के सापेक्ष आधार प्रमाणीकरण की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण के कार्यों में तेजी लाई जाये। इसके साथ ही साथ जनपद में शैक्षिक सत्र 2022-23 में जनपद को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 853 छात्र/छात्राओं का चिन्हांकन कर पंजीकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि का चयन करने के निर्देश दिये गये। बैठक में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर पदों की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही साथ स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं के नामाकंन की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बैठक में मिड डे मिल के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्कूल में रख रखाव/मरम्मत योग्य कार्यों को कम्पोजिट ग्रान्ट से कराना सुनिश्चित करे। जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूल की साफ सफाई के कार्यों को सफाई कर्मचारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जनपद में ब्लाक स्तर पर भिन्न भिन्न तिथियों में आयोजित होने वाले मेडिकल एसेसमेंट कैम्प आयोजन के सम्बन्ध समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कैम्प 09 सितम्बर 2022 से मेडिकल कैम्पों का आयोजन स्कूलों में किया जायेगा। कैम्पों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जायेगे। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि अलग अलग तिथियों हेतु कैम्प में मेडिकल टीम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।