पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड महामारी के कारण अधिक समय तक विद्यालय बन्द रहने से छात्र/छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हुआ है और अधिक से अधिक कोर्स के बारे में छात्र/छात्रा भूल चुके हैं, इसके लिए पुनः प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षको को इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये जाये कि शिक्षण कार्य को गति प्रदान करते हुये विद्यार्थियों को अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन कर निर्धारित पाठ्क्रयम को ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, जिससे विद्यार्थियों को निर्धारित पाठ्यक्रम का ज्ञान प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि समस्त अध्यापकों को यह भी निर्देशित कर दिया जाये कि प्रतिदिन समय निकलकर डोर-टू-डोर जाकर ऐसे बच्चे जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त पटलों के जिला कोऑडिनेटर की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुये कहा कि पाठ पुस्तकें ससमय विद्यालयों में उपलब्ध कराई जाये। डीसी सिविल को निर्देशित करते हुये कहा कि जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण हेतु पत्रावली तत्काल प्रस्तुत की जाये। इसके साथ ही साथ डीसी कस्तूरबा को चेतावनी देते हुये कहा कि विद्यालय खोलने सम्बन्धी सामाग्री प्राप्त करने हेतु तत्काल जेम पोर्टल पर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये कार्य पूर्ण किये जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने शिक्षक डायरी, दीक्षा एप, सरल एप, माड्यूल टीचर मोटीवेशन सम्बन्धी अगल से वेवीनॉर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर रेड एलॉग एप क्विज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कराने वाले व ई-पाठशाला के माध्यम बेहतरीन कार्य करने वाले 03 अच्छे आध्यपकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। समीक्षा के दौरान किचन गार्डन सम्बन्धी अपडेट की सूचना बिलसण्डा में शून्य होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलसण्डा व स्कूल डवलमेंट प्लान की सूचना अपलोड न कारण खण्ड शिक्षा अधिकरी पूरनपुर को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये और साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि आगामी 03 दिन के अन्दर सूचना अपलोड की जाये अन्यथा की स्थिति में प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाये। खण्ड शिक्षा अमरिया द्वारा प्रतिमाह विद्यालयों निरीक्षण सम्बन्धी सूचना न अपलोड करने के कारण चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा