पीलीभीत : सांसद श्री वरूण गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गांधी सभागार पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में सांसद द्वारा जनपद में विकास कार्यों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं व सदस्यगणों द्वारा विकास से सम्बन्धित बताई गई समस्याओं का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी को ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। सांसद द्वारा शिक्षा पर फोकस करते हुए कहा गया कि अब सांसद निधि प्राथमिक एवं कस्तूबा गांधी के बच्चों को अच्छी शिक्षा के संसाधनों के विकास हेतु खर्च की जाएगी। सांसद निधि से 05 कस्तूबॉ गांधी विद्यालयों में सांइस एवं कम्प्यूटर की लैब निर्माण के साथ साथ 101 प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर की उपलब्धता हेतु स्वीकृति दी गई। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से इस वर्ष शिक्षा के विकास हेतु कार्य किया जायेगा और इसके साथ आगे अन्य क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार विकास कार्य करायें जायेगें। सांसद द्वारा जनपद के सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत जनपद के सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों तथा प्रमुख सड़कों के किनारे खाली भूमि पर मानसून के मौसम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सामुदायिक जन सहभागिता को सम्मिलित करते हुये संचालित करने के निर्देश दिये गये। सांसद ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जाये। बैठक में उप निदेशक कृषि को बासमती चावल के बीज की उपलब्धता के साथ साथ कृषकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान गन्ना भुगतान, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिलसण्डा में महिला डॉक्टर की नियुक्ति, देवहा नदी की साफ सफाई और उसे सुंदर बनाने की कार्ययोजना, पीलीभीत-शाहजहांपुर पैसेन्जर ट्रेन संचालन, नालों आदि की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। अवगत कराया गया कि पीलीभीत शाहजहॉपुर रेलवे ट्रक पर माला नदी पर पुल निर्माणाधीन है कार्य पूर्ण होने के उपरान्त संचालन का कार्य शुरू होगा। नालों की साफ सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शहर के 16 बडे नालों का टेण्डर किया जा चुका और बरसात से पूर्व सफाई कराने के निर्देश जारी किये गये है।
मा सांसद जी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के कुछ थानों में धेषभावना के तहत मुकदमे दर्ज कराए जाने की शिकायते मिल रही हैं। उन्होंने अमरिया, जहानाबाद व पूरनपुर थानों का जिक्र करते हुए निर्देशित किया कि मुकदमा दर्ज करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि मुकदमें फर्जी तो नही लिखाए जा रहे हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ टाइगर रिजर्व, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि अधिकारी गण सहित निगरानी समिति के सदस्य एमआर मलिक व सांसद सचिव नसीब सिंह आदि भी उपस्थित रहे।