पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु मिशन वात्सल्य की कार्ययोजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी से विस्तारपूर्वक परिचर्चा की गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा आगामी वित्तीय बर्ष मे जनपद के सभी चिन्हित निराश्रित 0 से 18 बर्ष के देखभाल जरुरतमंद बालक/बालिकाओं एवं निराश्रित महिलाओं हेतु संचालित शासन/विभाग की योजनाओं के तहसील स्तर, विकास खंड स्तर, नगरपालिका, नगरपंचयात स्तर एवं ग्राम पंचयात स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराये जाने के संबंध में एक बृहद कार्ययोजना तैयार की गई है साथ ही माह मई 2025 में जनपद को बाल विवाह बाल श्रम से पूर्ण रूप से मुक्त कराए जाने के संबंध में चलाई जाने वाले अभियानों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारिओं को कल दिनांक 30/04/2025 को अक्षय तृतीया पर्व पर बाल विवाह की घटना ना कारित होने पाए साथ ही सभी अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ बाल विवाह की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा 1098,181,112 इत्यादि पर यदि बाल विवाह की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उसके संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी के समक्ष उवप्रव मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 318 नवीन आवदेन पत्र प्रस्तुत किये गये सभी का सत्यापन सम्बधित तहसील/ विकासखण्ड से पूर्व करा लिया ग्या है साथ ही सत्यापन उपरान्त सभी 318 नवीन आवेदन पत्रों की डिजिटल जांच जिला बाल संरक्षण ईकाई पीलीभीत में कार्यरत सरक्षण अधिकारी (गैरसंस्थागत गत) व सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा पूर्ण करा ली गयी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी उ.प्र. बाल सेवा योजना (सामान्य) के आवेदन पत्रों के साथ प्रवर्तकता कार्यक्रम (स्पॉन्सरशिप) योजना के 45 नवीन प्राप्त आवदेन भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गये सभी प्राप्त 45 नवीन आवेदन पत्रों का सत्यापन भी सम्बंधित तहसील/विकासखण्ड स्तर पर पूर्ण करा लिया गया है। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के प्राप्त नवीन 318 आवदेन पत्रों एवं प्रवर्तकता कार्यक्रम (स्पॉन्सरशिप) योजना के प्राप्त नवीन 45 आवेदन पत्रों का का गहनता से परिशीलन किया गया। जिलाधिकारी व बैठक में उपस्थित अन्य सभी अधिकारियों द्वारा सम्मुख प्रस्तुत समस्त उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के नवीन 318 आवेदन पत्रों एवं प्रवर्तकता कार्यक्रम (स्पॉन्सरशिप) योजनांतर्गत प्राप्त समस्त 45 नवीन आवेदन पत्रों को सर्वसम्मति से स्वीकृति/अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में प्रगति गुप्ता जिला प्रोबेशन अधिकारी, वंदना शर्मा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पूर्णिमा पाण्डे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, तृप्ति मिश्रा केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई, संरक्षण अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्शदाता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment