पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत / जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में अल्ट्रासाउन्ड सेंटरों का निरीक्षण किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया सत्यम डायग्नोस्टिक सेन्टर, गरिमा अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिक, जे0एम0यू लाइफ डायगनेस्टक सेन्टर पीलीभीत जे0एम0बी मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पटिल देवीपुरा के द्वारा नवीन रजिस्टेशन हेतु पत्रावली कार्यालय में प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि नवीन रजिस्टेशन से सम्बन्धित पत्रावलियों को अधिक समय तक कार्यालय में न लम्बित रखी जाये उनका शीघ्र निस्तारण करते हुये नवीन रजिस्टेशन मानक के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान उन्होंने अवगत कराया कि अनुज नर्सिग होम एंड अल्ट्रासाउण्ड द्वारा नवीनीकरण के सम्बन्ध में पत्रावली प्रस्तुत की गई तथा सूर्या डायग्नोस्टिक सेन्टर पूर्व में आंनलाइन पोर्टल पर किसी कारण से अपलोड नही हो पाया था। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि मानक के अनुरूप समस्त उपकरण व व्यवस्था का प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये निर्धारित मानक के अनुरूप अपलोड कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मशीनों के पंजीकरण हेतु संजीवनी हाॅस्पटिल, वैभव अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, ओजस्वी डायग्नोस्टिक सेन्टर व जीवनरेखा डायग्नोस्टक सेन्टर में मशीनों के पंजीकरण कराया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये सेन्टरों से प्रमाण पत्र कर ले की पुरानी मशीनों का उपयोग नहीं हो रहा है उसके उपरान्त ही मशीनों का पंजीकरण कराया जाये। बैठक के दौरान निदान अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर बीसलपुर, आर0के0 डायग्नोस्टक सेंटर बीसलपुर, बालाजी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर बिलसण्डा, सेठ अल्ट्रासाउण्ड पीलीभीत/पूरनपुर व मेडीकेयर डाग्यनोस्टिक सेन्टर कंजरी निरंजनपुर पूरनपुर की वर्तमान स्थिति मशीन के पंजीकरण का भ्रमण प्रस्तावित है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं सदस्य उपस्थित रहे।क