पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं टास्क फोर्स समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।

पीलीभीत कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा के दौरान एमओआईसी बीसलपुर की प्रगति टीकाकरण के साथ अन्य योजनाओं में संतोषजनक न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये उनका वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्ट प्रदान करने के साथ साथ उनके विरूद्व कार्यवाही करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्त एमओआईसी को कडे निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति कम पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। सभी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये ऐसी ग्राम पंचायतें जहां टीकाकरण की प्रगति कम है वहां अधिक से अधिक कैम्पों का आयोजन कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायतों में स्वच्छता समिति की धनराशि व्यय न किये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुये पूरनपुर एडीओ पंचायत का स्पष्टीकरण जारी करने के साथ समस्त ग्राम प्रधानों का 15वें वित्त के तहत धनराशि खर्च करने हेतु अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा कार्यक्रम के नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नेगी बैठक में अनुपस्थित होने के कारण आज का वेतन काटने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना की समीक्षा के दौरान पीलीभीत शहर एमओआईसी की प्र्रगति संतोषजनक न होने के कारण प्रतिकूलक प्रविष्ट देते हुये अगले माह तक प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिये गये। संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान समस्त एमओआईसी को अगली बैठक तक अपने क्षेत्र के अन्तर्गत दो उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर संस्थागत प्रसवों की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये प्रारम्भ कराने हेतु कडे निर्देश दिये गये। साथ ही साथ महिला अस्पताल में संस्थागत प्रसवों की प्रगति बढाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला को कडे़ निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान समस्त केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता व मूलभूत सुविधओं की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि समस्त योजनाओं में मानक के अनुरूप प्रगति लाई जाये। स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष/महिला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।