पीलीभीत: मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को घर से निकाला ।

पीलीभीत /पूरनपुर: कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कला निवासी एक युवती ने बताया कि उसकी शादी कुछ माह पहले गांव के ही एक युवक के साथ हुई थी।उसने बताया कि शादी के दौरान उसके परिवार वालों ने अपने सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया।लेकिन दहेज लोभी संतुष्ट नहीं हुए और शादी के कुछ ही महीनों बाद उससे चार पहिए वाहन व नगदी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।विवाहिता ने मायके की हालत ठीक ना होने की बात कहते हुए दहेज लाने से इंकार कर दिया।इसके बाद ससुरालियों का जुल्म और बढ़ गया।मामूली बातों पर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। दो दिन पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।विना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि तहरीर पर जांच कराई जा रही है।जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी।