पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कल देर शाम गन्ना सोसायटी/गन्ना गोदाम के पास से हटाये गये अवैध कब्जे के उपरान्त खाली भूमि को उपयोग में लाने के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोसायटी व गन्ना गोदाम की वाउण्ड्रीबाल की मरम्मत का कार्य कल से प्रारम्भ कराया जाये। इसके उपरान्त नगर पालिका द्वारा वाउण्ड्रीबाल पर स्वच्छता, पेंटिग, स्लोगन का कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर खाली पड़ी भूमि को उपयोग में लाया जायेगा, इसके लिए भूमि की इण्टरलाकिंग का कार्य कराया जायेगा तथा विद्युत के खम्भो को किनारे स्थानान्तरित लाईट के व्यवस्था बढ़ाई जायेगी तथा इण्टरलाकिंग के किनारे फ्रूड स्ट्रीट की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी सभी ब्राण्डिंग कराते हुये अच्छी लाईटों से सुसज्जित व आकर्षक बनाया जायेगा। चीनी मिल की ओर जाने वाले गन्ना वाहनों के कारण होने वाली जाम की समस्या से निजात पाने हेतु तिराहे पर कब्जा मुक्त हुई भूमि पर अलग से रोड़ बनाकर मिल की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रास्ता सुनिश्चित किया जायेगा इसके लिए अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को शीघ्र योजना तैयार कर कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया और साथ ही साथ लाईट की व्यवस्था बढ़ाकर तिराहे का सौन्र्दीयकरण कराया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सीओ सिटी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत