पीलीभीत: नवाबों के गांव में नवगठित पूरनपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों को किया गया सम्मानित।

पूरनपुर। नवगठित पूरनपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों का आयोजित सम्मान कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। सभी पत्रकारों को माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर पत्रकारों ने समाज हित तथा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार एकजुट होकर कार्य करने की बात कही है। इस दौरान संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई है।
सर्वविदित है कि हाल ही में पूरनपुर के पत्रकारों ने पूरनपुर प्रेस क्लब का गठन किया था। इसके बाद से सभी को लगातार बधाइयां मिल रही है। साथी पत्रकारों के अपार समर्थन के बाद समाचार पत्रों और चैनलों पर खबरों के प्रसारण के बाद लगातार बधाइयां मिल रही है। इसको लेकर बीते दिन नबाबों के गांव शेरपुर कलां के भट्टा मालिक एवं समाजसेवी नदीम हसन खान ने अपने आवास पर नवागत पूरनपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पत्रकारों को भेंट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराई गई। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा नए संगठन में कई दिक्कतें आएंगी। इसमें हमें विचलित नहीं होना है। सबको एकजुट रहकर खड़े रहना है। महामंत्री शैलेंद्र शर्मा व्यस्त ने कहा हमारे संगठन में सभी पत्रकार एक समान है। आगे बढ़ने के लिए सभी को मौका दिया जाएगा। पत्रकारों के मान सम्मान में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सर्वसम्मति से आगे अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर जिम्मेदारी संभालने का सभी को मौका मिलेगा। पूरनपुर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शादाब अली ने कहा कि लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि कुछ दिनों में पूरनपुर प्रेस क्लब समाप्त हो जाएगा। हम उनकी इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे। हमारा लक्ष्य पत्रकारों के हितों की रक्षा है और उसके लिए पूरनपुर प्रेस क्लब हमेशा प्रयासरत रहेगा। साथ ही श्री अली ने कहा कि पत्रकारिता का चोला ओढ़े कुछ तथाकथित पत्रकार हमारी एकता पर प्रहार कर सकते हैं मगर हम उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए संगठन को क्रयाशील रखते हुए उन्हें मुँह की खाने को मजबूर कर देंगे। क्लब के कार्यकारिणीसदस्य शोएब अहमद खान उर्फ फुलबाबू ने कहा कि सभी पत्रकार एकजुट रहकर लगातार पत्रकार और समाज हित में काम करें। इस मौके पर संरक्षक इबादतनूर खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, देव नारायण तिवारी, विकास सिंह, सोहेल अहमद, संगठन मंत्री मीनू बरकाती, मीडिया प्रभारी राधा कृष्ण कुशवाह, ऑडिटर रामकरन शर्मा, आय-व्यय निरीक्षक शिवम शर्मा, शोएव खान उर्फ उर्फ फुल बाबू, कार्यकारिणी सदस्य एहतसामुल हक, अतिनेश शुक्ला, सीपी सक्सेना, शिवम यादव, फैजान खान संजय भारती सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।