पीलीभीत:दो माह पहले हुई बरसात से कटी पड़ी रामपुर माइनर नहर को सिंचाई विभाग ने अभी तक मात्र खाना पूरी करके आधी अधूरी जोड़कर छोड़ दिया है और माइनर की घास-पूस की सफाई में भी खाना पूरी की गई, जिसको लेकर किसानों में भारी रोष

पूरनपुर अमरैयाकलां तहसील क्षेत्र की रामपुर माइनर नहर पूरनपुर-कलीनगर मार्ग के उत्तर एवं गांव सुखदासपुर के पूरब में नहर पिछले दो माह पूर्व हुई बरसात में कट गई थी। जिसमें किसानों की दर्जनों एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी। बरसात में दो माह से कटी पड़ी रामपुर माइनर नहर को सिंचाई विभाग ने मात्र खाना पूरी करके आधी अधूरी नहर को जोड़कर छोड़ दिया है। जिससे क्षेत्रीय किसान अपने खेतों की जुताई हेतु वाहन नहीं निकाल पा रहे है। जबकि सिंचाई विभाग कागजों में हर बार साफ-सफाई के नाम पर मोटी रकम व्यय कर लेता है।
इधर क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने सिंचाई विभाग के मंत्री को पत्र भेजकर बरसात से कटी पड़ी रामपुर माइनर नहर को सही तरीके से पूरी जुड़बाने तथा घास-फूस की साफ-सफाई में की गई खाना पूरी की उचित जांच कराने की मांग की है। पत्र भेजने बालों में मुकेश कुमार, संजय, रामेश्वर दयाल, सुरेश कुमार, अशोक कुमार, आत्माराम, गंगासरन, सियाराम, श्रीकृष्ण, महिपाल, सन्तोष कुमार सहित दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर थे।