पीलीभीत : 03 अप्रैल 2020// कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा समस्त पेट्रोल पंप धारकों को निर्देशित किया गया है कि बिना मास्क के पेट्रोल व डीजल वाहन चालकों को ना उपलब्ध कराया जाए। जिसके दृष्टिगत आज अपर जिलाधिकारी न्याययिक द्वारा समस्त पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समस्त पेट्रोल पंपों के मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अपने पेट्रोल पंप पर “मास्क नहीं तो पेट्रोल नहीं” का बैनर लगाते हुए कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए तथा बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल या डीजल उपलब्ध न कराया जाए यदि किसी पेट्रोल पंप के द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्ति को पेट्रोलया डीज़ल देते हुए पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय करते हुए नियमित परीक्षण किया जाए तथा कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत