पीलीभीत: प्रधानाध्यापक अपने अपने संस्थान में कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों को शत-प्रतिशत करायें कोविड टीकाकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में इण्टर काॅलेज/डिग्री काॅलेज के प्रधानाध्यापकों के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन की बैठक गांधी प्रेक्षाग्रह में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने संस्थान में कार्यरत समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण की तीसरी लहर से बचाव हेतु टीकाकरण कराना अति आवश्यक है। आप सभी शिक्षित वर्ग हैं आप प्रशासन का सहयोग करते हुये अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करायें। उन्होंने कहा कि काॅलेज में 18 वर्ष की आयु से अधिक छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों का टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के साथ आनलाईन या अन्य माध्यम से बैठक कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। अगले सप्ताह के उपरान्त सभी अपनी संस्थान की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें, कि समस्त कार्यरत कर्मचारियों का टीकाकरण सुनिश्चित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अपने परिवार, पडोसी, मित्र व रिश्तेदारों को जागरूक करें तथा कोविड टीकाकरण के प्रति फैली भ्रान्तियों को दूर करते हुये टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अपने परिवार व अपने आप को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण अवश्य करवायें।
बैठक में ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, प्रभारी जिला निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इण्टर काॅलेज/डिग्री के प्रधानाध्याकों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : हरिओम राठौर पीलीभीत