पीलीभीत : विधानसभा बीसलपुर के ग्राम दियुरिया खुर्द में प्रधान नहीं करा रहा कोई भी विकास कार्य

पीलीभीत : बीसलपुर विधानसभा के ग्राम दियुरिया खुर्द के ग्राम वासियों का कहना है कि जब से भारत आजाद हुआ है तब से आज तक ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा नहीं मिली है ।
ग्राम वासियों का आरोप है कि आज तक बहुत प्रधान, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि वोट लेने के समय बहुत बड़े बड़े वादे तो कर जाते हैं लेकिन जीतने के बाद कोई भी यहां देखने तक नहीं आता है उनका कहना है कि आज तक यहां कोई पक्का रोड या खडंजा नही बना है जब भी बरसात होती है तो सड़कों पर इतना पानी भर जाता है कि घर से बाहर निकलना बहुत ही मुस्किल हो जाता है ।
उनका कहना है कि हम लोग कमरे या शौचालय के लिए अपने ग्राम प्रधान से कहते हैं तो वो कमरे के 25000 रूपये और शौचालय के 1500 रूपये मांगता है जो कि ग्राम वासी प्रधान को नही दे पाते और उन्हें शौचालय और कमरे का लाभ नहीं मिल पाता है ।
इस बात से ग्रामीणों में बहुत रोष है उनका कहना है कि अगर हमें किसी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा तो हम लोग आगामी चुनाव में वोट नही डालेंगे ।