पीलीभीत पूरनपुर।एक माह पहले हथियारों के बल पर युवती का अपहरण कर लिया गया था।तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,एक माह बीतने के बाद पीड़ित ने सीओ को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक निवासी युवक ने बताया उसकी छोटी बहन को 25 सितंबर को गांव के ही आधा दर्जन लोग धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस गए।विरोध करने पर परिजनों की पिटाई लगा कर घायल कर दिया।उसके बाद असलहों के बल पर उसकी पत्नी की दो जोड़ी पायले,चांदी के कुंडल,25 हजार रुपये की नगदी लूट ली।महिला के शोर शराबा करने पर सभी एक राय होकर उसकी पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर रस्सी से बंधक बनाकर डाल दिया।पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।काफी सुरागकशी करने के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका है।मामले की कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई।लेकिन पुलिस ने एक माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।बहन की बरामदगी के लिए पीड़ित लगातार कोतवाली के चक्कर काट रहा है।शुक्रवार को पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव से मुलाकात कर शिकायत पत्र दिया।इस पर सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।