पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा क्रिटिकल गेप से ग्रामीण व शहरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्य कराने हेतु स्वीकृति की गई धनराशि।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जनपद में विभिन्न विकास कार्यों के क्रिटिकल गैप की पूर्ति हेतु अनुमन्य धनराशि सीमा के अन्तर्गत जनपद पीलीभीत में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तावित कार्यों को कराने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत बरखेड़ा, अमरिया, पीलीभीत, बीसलपुर में आने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वाउण्ड्रीवाल, तार फेसिंग, शौचालय, रसोई, स्नानागार के टाइलीकरण हेतु रू0 15 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुये कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग पीलीभीत को अवमुक्त की गई, उक्त धनराशि से विद्यालयों के कार्यों को कराया जायेगा। इस तरह जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के लिए रू0 14.158 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुये विद्यालयों में उपरोक्त कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत