पूरनपुर। नगर से लेकर देहात क्षेत्रों में शुक्रवार को मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।जगह-जगह शिविर लगाकर खिचड़ी, मूंगफली व रेवड़ी का वितरण किया गया।
मकर संक्रांति का पर्व प्रतिवर्ष सर्द ऋतु में लोहड़ी से ठीक अगले दिन मनाया जाता है।इस पर्व पर खिचड़ी का विशेष महत्व है।शुक्रवार को मकर संक्रांति पर जगह-जगह खिचड़ी का वितरण किया गया।जिसमें कुछ जगह खिचड़ी के साथ मूंगफली का भी वितरण किया गया। अमरैया कला में स्थित लाल बाबा आश्रम के अलावा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा इकोत्तर नाथ मंदिर,सिद्ध बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर,राधा माधव मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर खिचड़ी भोज का आयोजन कर वितरण की। काफी तादाद में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर खिचड़ी का भोज किया।