पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग व नामित नोडल, पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सर्विलांस टीम के पर्यवेक्षण अधिकारी एआरकोआपरिटव को पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सर्विलांस टीमों के द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे सर्वेक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम रूपपुर, जोगीठेर में स्थानीय लोगों से सर्विलांस टीम द्वारा मौके पर जाकर मानक के अनुसार किये गये कार्य के बारे में फीड बैक प्राप्त की गई। स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि टीम जांच करने आई थी और कोरोना के बारे में जानकारी प्रदान की गई है
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेशन माॅनीटिरिंग टीम, टेस्टिंग कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग माॅनीटिरिंग टीम, एल वन व एल टू फैसिलिटी सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर गहनता से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, नगर मजिस्टेªट अरूण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सी0एम0 चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्वनी कुमार, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के0पी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत