पीलीभीत: तहसील कलीनगर की एरिया ग्राम सिसैया में बाघ के घुसने से ग्रामीणों औरतो वा छोटे-छोटे बच्चों में बाघ के डर के कारण खौफ का माहौल बना हुआ है बाघ ने गांव में घुसते ही एक भैँसे वा बकरी को मार डाला ग्रामीणों के शोर शराबा करने से बाघ गांव से निकलकर पास गन्ने के खेत में घुस गया ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के पास जाकर शोर-शराबा किया लेकिन वाघ गन्ने के खेत से नहीं निकला तभी ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेत के चारों तरफ जाल लगा कर गन्ने के खेत की घेराबंदी कर दीहै लेकिन अभी तक वाघ गन्ने के खेत में ही है बाघ के कारण सुबह से शाम तक लोगों का हुजूम लगा हुआ है वन विभाग रेंजर अयूब हसन ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हम वा हमारी टीम बाघ को पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं आप लोगों को डरने की कोई बात नहीं है उधर बाघ के ना पकड़े जाने से ग्रामीणों व छोटे-छोटे बच्चों मेँ वाघ के डर के कारण खौफ का माहौल बना हुआ है।
पीलीभीत रिपोर्ट फूलचंद राठौर