पीलीभीत :गौशालाओं में सर्वाधिक पराली पहुॅचाने वाले कृषक को गौमित्र पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित।

पीलीभीत मा0 मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रही प्रदूषण की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये हैं। गत वित्तीय वर्ष में जिन कृषकों के खेत में फसल अवशेष जलाने की घटनायें समाने आयी है उन कृषको के खेत में पराली संग्रह कर निराश्रित गौशालाओं में रखा जाये। कृषको के खेत से पराली संग्रह करने हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था मनरेगा अथवा वित्त आयोग द्वारा की जायेगी तथा कृषकों के खेत से गौशाला स्थल तक पराली का ढुलान पशुपालन विभाग द्वारा किया जायेगा। पराली गौशाला स्थल में पशुओं के बिछावन या अन्य उपयोग में भी लाये जाएं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रदेश में कम से कम 10 हजार मैट्रिक टन पराली निराश्रित गौशालाओं को भेजा जाये।
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक तहसील में जिन कृषकों के द्वारा जनपद में प्रशासन द्वारा संचालित गौशालाओं में सर्वाधिक मात्रा में धान की पराली को पहुंचाया जायेगा, उन कृषकों को साप्ताहिक रूप से तहसील स्तर पर गौमित्र पुरस्कार से सम्मानित तथा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के द्वारा गौमित्र प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उक्त कृषक के परिवार को नियमानुसार उक्त उत्कृष्ट कार्य हेतु पात्रता के आधार पर अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी अपनी अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रशासन द्वारा संचालित गौशालाओं में दैनिक रूप से किस कृषक के द्वारा सर्वाधिक पराली पहुंचाई गयी का विवरण रखेगे एवं सप्ताह के अन्त में सर्वाधिक पराली पहुंचाने वाले कृषक का नाम/पिता का नाम/पता एवं कुल पहुॅचाई गयी पराली की मात्रा निर्णीत करते हुये उक्त कृषक को जनपद स्तर पर गौमित्र पुरस्कार से सम्मानित कराने हेतु पहुॅचाऐंगें। इसी क्रम में प्रत्येक तहसील स्तर पर तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रशासन द्वारा संचालित गौशालाओं में दैनिक रूप से कृषक द्वारा पराली पहुॅचाई जायेगी तथा सप्ताह के अन्त में सर्वाधिक पराली पहुॅचाने वाले कृषक को तहसील स्तर पर गौमित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा तथा कृषक को जिलाधिकारी के द्वारा जनपद स्तर गौमित्र पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु पहुचायेगें। इसी प्रकार मासिक रूप से समस्त ब्लाक एवं तहसील क्षेत्रान्तर्गत प्रशासन द्वारा गौशालाओं में जिलाधिकारी के द्वारा गौमित्र पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

संवाददाता गोकिल प्रसाद मौर्य