पीलीभीत: अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र लाभार्थियों को संचालित योजनाओं का दिया जाये लाभ-मा0 सदस्य।

पीलीभीत; सदस्य उ0प्र0, अल्पसंख्यक आयोग श्री परविन्दर सिंह ने आज गांधी सभागार, पीलीभीत में अल्पसंख्यक के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान छात्रवृत्ति, मदरसों की स्थिति, आईटीआई कॉलेजों के सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बडेपुरा व पूरनपुर में आईटीआई कालेज निर्माणाधीन है, छात्र से प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति के उपरान्त छात्रवृत्त्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु अल्पसंख्यक के अन्तर्गत आने वाले समुदायों के प्रमुख पूजा स्थलों पर लगाई जाये। जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगारपरक योजनाओं में अल्पसंख्यक वर्ग को प्राथमिकता के आधर पर ऋण उपलब्ध कराया जाये तथा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद की समस्त चीनी मिल के प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाये कि अल्पसंख्यक वर्ग किसानों का भुगतान प्राथमिकता के आधार किया जाये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के पूजा स्थलों तक जाने वाले मार्ग व प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ की जाये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को निर्देशित किया गया कि किसानों को खसरा, खतौनी व विरासत के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान विगत समय में क्रय केन्द्रों पर घटतौली की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस वर्ष विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे घटतौली न होने पाये और किसानों को उनके उत्पादन का उचित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रमुख उद्देश्य है सबका साथ सबका विकास है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर लाया जाये और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जाये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडल संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा