पीलीभीत : पूरनपुर बिजली बकाया भुगतान जमा न करने पर बिजली विभाग द्वारा कई गांव के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर और कार्रवाई की जा रही है । बिजली विभाग की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप। बिजली बिल बकाया ना जमा करने पर बिजली विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है बकाया भुगतान न करने बालों के को चिन्हित कर उनके बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है । जेई मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम उदरहा,कढैया कनपारा, जितौरिया टांडा गांव के कई उपभोक्ताओं ने बिजली का बकाया भुगतान जमा नहीं किया था इसीलिए कनेक्शन काटे गए हैं । जेई ने बताया कि कई गांव में भी बकाया बिजली भुगतान को लेकर अभियान चलाया जा रहा है । अब तक उपभोक्ताओं ने अपना बिल जमा नहीं किया बिजली सप्लाई नहीं दी जाएगी। बिजली विभाग की कार्यवाही से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया । जेई मनोज कुमार शर्मा, अभिषेक tg2, अमृत tg2 लाइनमैन मुकेश कुमार, मौर्य रघुवेंद्र सिंह. हरिराम. धनीराम ,विनोद कुमार सहित सभी स्टाफ के साथ गांव के लगभग एक दर्जन कनेक्शन चेक कर काटे गए ।
रिपोर्ट – रामगोपाल कुशवाहा