पीलीभीत: पूरनपुर उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा को सख्त निर्देश दिए कि ग्राम निधि एवं मनरेगा में ठेकेदारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ग्राम रोजगार सेवकों से ही ग्राम पंचायतों में कार्य कराए जाएं जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी पूरनपुर में सभी सचिव एवं रोजगार सेवकों को पत्र जारी करते हुए सख्त निर्देश दिए की ग्राम निधि एवं मनरेगा में ठेकेदारी बंद की जाए सभी कार्य रोजगार सेवकों और सचिव द्वारा ही कराए जाएं एवं कोई भी मनरेगा अभिलेख ठेकेदार या अन्य किसी को ना दिया जाए ऐसा मामला सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इस आदेश से सभी ग्राम रोजगार सेवक खुश हैं एवं ग्राम सेवक संघ ने जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया।
मनरेगा में ठेकेदारों से काम कराने और रोजगार सेवकों से अभिलेखों में जबरदस्ती हस्ताक्षर कराने का मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी महोदय की सख्ती का असर दिखा मनरेगा के डीसी (उपायुक्त )का पत्र मिलने के बाद के वीडियो में समस्त सचिवों से इसे लेकर जानकारी मांगी है ।उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर कोई भी गड़बड़ी पकड़ी गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में भारी गड़बड़ी बीते दिनों उजागर हुई थी।रोजगार सेवकों के जबरन हस्ताक्षर कराने मनरेगा मजदूरों के बजाए ठेकेदारों से काम कराने का भी आरोप लगा था रोजगार सेवकों ने इसे लेकर शिकायत भी की थी यह भी कहा था कि कराए गए कार्यों की उन्हें जानकारी नहीं दी जाती शिकायत में खासकर मरौरी ब्लॉक का जिक्र सामने आया ।इस शिकायत पर मनरेगा उपायुक्त अनभिज्ञता जता रहे थे।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समाचार का संज्ञान लिया तो मनरेगा से जुड़े अफसरों में हलचल मच गई। पहले शिकायत से अनभिज्ञता जताने वाले उपायुक्त भी इसे लेकर गंभीर हुए। मरौरी ब्लॉक के वीडियो से ऐसे सचिवों की जानकारी मांगी गई इनकी ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी से काम कराए गए उपायुक्त के पत्र के बाद वीडियो ने भी समस्त सचिवों से ठेके पर कराए गए कामों की जानकारी मांगी है । मरौरी ब्लॉक के वीडियो सर्वेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त का पत्र उन्हें मिला है मनरेगा में ठेकेदारी प्रथा से काम कराना नियम विरुद्ध है अगर किसी भी ग्राम पंचायत में ठेकेदारों से काम कराया गया तो उस पर कार्यवाई होगी।
रिपोर्ट फूलचंद राठौर पीलीभीत