पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यक्रमों की माह अगस्त की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर निम्न अधिकारियों को चेतावनी निर्गत की गई।



पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित द्वारा शासन की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की माह अगस्त की प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त योजनाओं के आधार पर जनपद की रैकिंग खराब होने के कारण निम्न अधिकारियों को चेतावनी निर्गत की गयी हैः- जिलाधिकारी द्वारा राज्य भूजल संरक्षण मिशन के तहत बोरिंग गहरी, मध्यम एवं निःशुल्क के लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शून्य पाये जाने पर सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को तेजी लाने के निर्देश दिये गये। नहरों की टेल तक पानी पहुंचाना जिला स्तरीय मद के अन्तर्गत माह तक का व्यय प्रतिशत 24, राजवहा में प्रगति मात्र 30 एवं अल्पिका में प्रगति मात्र 21 प्रतिशत पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड को कार्य तेजी लाने के निर्देश दिये गये। नई सड़कों के निर्माण में भौतिक प्रगति मात्र 6 प्रतिशत, ओ0डी0आर/एम0डी0आर में भौतिक प्र्रगति मात्र 22 प्रतिशत पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता (प्रां0ख0) लोक निर्माण विभाग को कार्य तेजी लाने के निर्देश दिये गये। सोलर फोटोवोल्टाइक सिंचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना की प्रगति शून्य व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कुल कृषकों की संख्या 222160 के सापेक्ष बीमित कृषकों की संख्या मात्र 15934 पाये जाने पर उप कृषि निदेशक को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। निराश्रिम गौवंश की अनुमानित संख्या के सापेक्ष कुल संरक्षित गौवंश मात्र 36 प्रतिशत, टीकाकरण में लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक पूर्ति मात्र 14.20 व ईयर टेगिंग का प्रतिशत मात्र 32 पाये जाने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तेजी लाने के निर्देश दिये गये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये गये लाभार्थियों मात्र 15.43 प्रतिशत, परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधियों की उपलब्धि के अन्तर्गत पुरूष नसबन्दी में क्रमिक भौतिक उपलब्धि 20 के सापेक्ष 1, महिला नसबन्दी में 2520 के सापेक्ष 80, अन्तरा तिमाही इंजेक्शन में 4302 के सापेक्ष 742, आई0यू0सी0डी0 में 4234 के सापेक्ष 382 है। इसी प्रकार नवीन गर्भनिरोधक (अन्तरा व छाया के अन्तर्गत) क्रमिक भौति उपलब्धि 233 के सापेक्ष 12 पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। नये जलक्षेत्र के आवंटन के लक्ष्य 50 है0 के सापेक्ष 7 क्षेत्रों हेतु 6.257 का आवंटन करते हुये मात्र 12.51 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की गयी है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय एवं भौतिक प्रगति शून्य पाये जाने जिला उद्यान अधिकारी को तेजी लाने के निर्देश दिये गये। आई0सी0डी0एस0 आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण की भौतिक प्रगति 10.81 पाये जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत प्राप्त आॅनलाइन आवेदन पत्रों की संख्या के सापेक्ष लाभान्वित लाभार्थियों की संख्या शून्य पाये जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। दुग्ध समितियों का गठन व सक्रिय समितियों का प्रतिशत मात्र 45 पाये जाने पर सामान्य दुग्ध प्रबन्धक को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। स्वरोजागार योजनायें के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 125 के सापेक्ष मात्र 18 लाभार्थियों को ऋण वितरण किये जाने पर उपायुक्त उद्योग को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत कुल लक्ष्य 12 के सापेक्ष मात्र 03 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जाने के सम्बन्ध में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 30.09.2020 तक अपने विभाग से सम्बन्धित उपरोक्त विभागीय योजना/कार्यक्रमों की प्रगति में तेजी लाते हुये अपेक्षित प्रगति अर्जित करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत