पीलीभीत माननीय महामहिम राज्यपाल महोदया के संभावित दौरे के दृष्टिगत जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद के एसएसबी गेस्ट हाउस, ग्राम पंचायत सचिवालय नगरिया खुर्द कलां व उच्च प्राथमिक विद्यालय नौजलिया की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कलीनगर को निर्देशित किया गया कि पंचायत सचिवालय तक मार्ग के मरम्मत कार्य, साफ सफाई, ग्राउण्ड की साफ, टेन्ट व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं सहायतों समूहों द्वारा उत्पादन की जा रही सामाग्री, गांव की आबादी, विभिन्न पेंशन योजनाओं, गोल्डन कार्ड, राशनकार्ड व मनरेगा जाबकार्ड के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जहॉ जहॉ विद्युत के तार ढीले हो उन्हे ठीक कराया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नौजलिया उच्च प्राथमिक विद्यालय व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पुट्टी, रंगाई पुताई, खिडकियों की मरम्मत सहित अन्य मरम्मत कार्य कराने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि टूटी फूटी अल्मारियों व अनुपयोगी सामाग्री को हटाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने ऑगनबाडी केन्द्र का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के खेल सामाग्री व खाद्य सामाग्री को भी देखा गया और कार्यक्रम अधिकारी से ऑगनबाडी कार्यकत्रियों के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं की जांच व खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाण्डल व्यवस्था, स्टाल व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाऐं कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि परिसर में जो भी कक्ष जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं उन्हें ठीक कराकर उनके सामाने निष्प्रयोज्य लिखवाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित सीमा के अंदर समस्त कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।