पीलीभीत:जिलाधिकारी द्वारा एल टू अटैच कोविड केयर सेन्टर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कोरोना को दृष्टिगत रखते हुये आपात कालीन स्थिति से निपटने लिए जिला महिला अस्पताल 100 बेड के एल टू अटैच कोविड केयर सेन्टर के संचालन के लिए मानक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में आवश्यक बाथरूम, शौचालय, पेयजल व्यवस्था व साफ सफाई आदि का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में 08 वैन्टीलेटर की व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी मानक व्यवस्थाऐं कल तक सुनिश्चित कर ली जाय तथा 21 अगस्त तक अस्पताल का संचालन सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीसी टीवी कैमरे के संचालन व टेलीफोन की व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये, इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी के द्वारा टीम लगाकर प्रतिदिन अस्पताल में फोगिंग व दवाईयों का छिडकाव कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल मे डाक्टरों की टीम व अन्य कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, नगर मजिस्टेªट अरूण कुमार, सीएमएस महिला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। रि. हरिओम राठौर