पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत शारदा अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा।

पीलीभीत: जनपद में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शारदा अस्तपाल पहुंचकर जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जनपद के 14 सेंटरों पर टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण अभियान पूर्ण मानकों के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिये गये। शारदा अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बेटिंगरूम, बैक्सीनेशन रूम, चैम्बर तथा आब्र्जवेशन रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और साथ ही साथ सी0सी0टी0वी0 कैमरे की फुटेज का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी से सुरक्षा व्यवस्था हेतु डयूटी के सबंध में जानकारी लेते हुए सभी सुरक्षा कर्मियों को डयूटी पर पहुंचने व दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। महाअभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी केन्द्रो पर स्वास्थ्य ,पुलिस के नोडल अधिकारियों को नामित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इस दौरान बैटिंग रूम में टीकाकारण हेतु आये स्वास्थ कर्मियों से बातचीत की गई तथा टीकाकरण के उपरान्त उनको बधाई देते हुये कहा कि टीकाकरण के उपरान्त भी मास्क और सैनेटाइजर का नियमित प्रयोग करें तथा कोरोना प्राटोकाल का अनुपालन करते रहे।
इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी श्री रामदास, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत