पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने आज एसएस न्यूरिया व पीसीएफ न्यूरिया कालोनी के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों केन्द्रों में आज दिनांक 16.10.2021 को बुकिंग किये गये टोकन के अनुसार तौल की समीक्षा की गई। इस दौरान एसएस न्यूरिया में आज 04 टोकन किसानों द्वारा तौल हेतु बुक किये गये, जिसमें मो0 जाकिर की तौल मौके पर की जा रही थी तथा किसान अब्दुल कादिर द्वारा अवगत कराया गया कि उनका धान तौल के लिए आ रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने मानक ठीकठाक पाये जाने पर शाम तक तौल सुनिश्चित करने हेतु केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया। किसान मो0 जाकिर से टोकन बुकिंग व क्रय नीति की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, इस दौरान केन्द्र पर आये कृषक अब्दुल कादिर से जिलाधिकारी ने बातचीत की गई कृषक ने धान तौल के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कि दो दिन पहले टोकन बुकिंग की गई आज धान की तौल की जा रही है और बिना लाइन लगे हुये अपना धान एक ही दिन में तौल हो जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी समस्त केन्द्र के नोडल लेखपालों को गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित किया गया कि गांव के अन्य किसानों को भी टोकन बुकिंग कराने हेतु जागरूक करें और यह भी किसान भाईयों को अवगत कराये कि अपनी टोकन बुकिंग की है तो उसी तिथि को केन्द्र पर अपना धान लाकर अनिवार्य रूप से तौल करायें और प्रतिदिन टोकन बुकिंग की सूची ऑन लाइन प्राप्त कर किसानों को तौल हेतु अवगत कराया जाये। पीसीएफ द्वारा संचालित केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार लि0 न्यूरिया कालोनी के निरीक्षण के दौरान 07 किसानों ने आज टोकन बुकिंग किया गया था जिसमें 04 किसानों की तौल पूर्ण करा ली गई थी अन्य किसानों जो धान तौल के लिए केन्द्र पर आये है शाम तक तौल पूर्ण करने हेतु केन्द्र प्रभारियों को कडे़ निर्देश दिये गये।