जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने नगर के चौराहों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु पूर्व में अधिशासी अधिकारी पीलीभीत को निर्देशित करने के उपरांत शहर के 24 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता के निरीक्षण हेतु नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत को निर्देशित किया गया जिसके क्रम में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई,समस्त कैमरे संचालित रूप में पाए गए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नकटादाना, विद्या मंदिर , सुनगढ़ी, गैस चौराहा, छतरी, चावल, धुन्नो, स्टेशन, कमल्ले, खकरा, आयुर्वेदिक,नॉवल्टी,वेलों का, रोटीक्लब, लेखराज, डिग्री कॉलेज चौराहा, ड्रमंडगंज, सुनहरी मस्जिद, रंगीलाल, रोडवेज, शरीफ खां, जाटों व गौहनिया चौराहा सहित सभी चौराहों का निरीक्षण किया गया।
जिला संवाददाता। गोकिल प्रसाद मौर्य