पीलीभीत / जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज दूनी बैराज पर चल रहे बोल्डर पिंचिंग, जियो बैग व स्पर मरम्मत कार्यों को मौके पर पहुॅचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट में स्वीकृत किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली और चल रहे कार्यों को देखा एवं गुणवत्ता परखी गई। इस दौरान अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परियोजना शासन द्वारा भूमि के कटान को सुरक्षित करने हेतु स्वीकृति की गई है परियोजना की लागत 1 करोड़ 43 लाख है, जिसके अंतर्गत स्पर, जियो बैग व बोल्डर पिंचिंग का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि अवशेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बनाये गए स्पर का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा, बोल्डर पिंचिंग, स्पर कार्य व जी0ई0ओ0 बैग की गुणवत्ता को भी परखी। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही जी0ई0ओ0 बैगो का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मानसून आने से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य गुणवत्तापरक व पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किये जाए। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाई जाए जिससे कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।