पीलीभीत : अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी द्वारा किया गया शुभारम्भ।

पीलीभीत आज अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालिका शिक्षा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के साथ के साथ बेटियों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग, स्लोगन का अवलोकन किया गया और साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली की प्रंशासा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित कस्तूरबा गांधी के टीचर व छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुये कहा कि आज विभिन्न विधाओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षिकाओं को ऐसा वातावरण छात्राओं को उपलब्ध करायें, जिससे वह अपनी प्रतिभा को निखारते हुये आगे बढें। उन्होंने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाऐं देते हुये कहा कि बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम बेटियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करेगा। उन्होंने सभी छात्रों को कठिन परिश्रम करते हुये अपने सपनों को साकार करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने नाटक, संगीत गायन, नृत्य जैसी विद्याओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार संदेशों को प्रस्तुत किया गया। मा0 जिलाध्यक्ष महोदय ने छात्राओं को प्रेरित करते आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई।
इस दौरान मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य/अध्यापिकाओं सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।