पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज जनपद में उचित दर विक्रताओं की 51 दुकानों पर ई-पाॅस मशीन के माध्यम से विद्युत बिल जमा कराने की प्रक्रिया का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद पीलीभीत के जोशी टोला में स्थित उचित दर विक्रेता श्रीमती जमुना देवी दुकान से किया गया। जनपद की अन्य नगरीय क्षेत्रों में स्थिति उचित दर विक्रेता की दुकानों मा0 जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय नामित अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मा0 विधायक सदर के प्रतिनिधि द्वारा उचित दर विक्रेता खुशीमल नगर क्षेत्र पीलीभीत, मा0 विधायक बीसलपुर के प्रतिनिधि द्वारा उचित दर विक्रेता राजेन्द्र दीक्षित नगर क्षेत्र बीसलपुर, मा0 विधायक पूरनपुर के प्रतिनिधि द्वारा नगर क्षेत्र पूरनपुर में स्थित उचित विक्रेता शिव कुमार, उचित दर विक्रेता ललित कुमार पीलीभीत पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया।
उ0प्र0 सरकार द्वारा ईज आॅफ लिविंग की दिशा में कदम बढ़ते हुये उक्त प्रक्रिया द्वारा कोटेदारों के माध्यम से विद्युत बिल जमा कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इस प्रक्रिया से नगरीय क्षेत्र में स्थित लोगों को अब भाग दौड़ न करके अपने पास में स्थित सरकारी दुकान पर कोटेदार के माध्यम से अपना विद्युत बिल जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी। ग्राहक कार्यदिवस में किसी भी समय पहॅुचकर अपना विद्युत बिल जमा कर सकेगें। शुभारम्भ के दौरान आज जिलाधिकारी द्वारा कोटेदार से बातचीत की गई तथा विद्युत बिल जमा करने आये ग्राहकों का बिल जमा कर उनको प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराई गई। कोटेदारों ने सरकार द्वारा शुरू की गई इस प्रक्रिया का सराहना की गई और अतिरिक्त आय प्राप्त करने साधन बताया गया। जिलाधिकारी इस दौरान कोटेदार को राशन वितरण के साथ नियमित प्रक्रिया उक्त प्रक्रिया अपनाने हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्राहकों से बातचीत की गई, ग्राहकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इस कार्य की सराहना की गई तथा अपने घर के पास ही बिल जमा करने की सुविधा प्राप्त होने पर अतिरिक्त भागदौड़ से निजात मिल सकेगी।
इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत