पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा मिशन शक्ति पर आधारित पेंटिग प्रतियोगिता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम आयोजन गांधी स्टेडियम प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं व अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का लोगो तैयार कर छात्राओं को शपथ दिलाई गई। इसके उपरान्त पेंटिग प्रतियोगिता के अन्तर्गत अच्छी पेंटिग बनाने वाली सर्वश्रेष्ठ 03 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित छात्राओं से संवाद करते हुये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में उनके विचारों के बारे में जानकारी ली गई। संवाद के दौरान छात्रा कु0 कंचन देवी, सेफरीन, प्रतिका सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किय गये। जिलाधिकारी इन छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति अपने आस पास उन अभिभावकों को जागरूक करें जो अपनी बेटियों को स्कूल में शिक्षा के लिए नही भेज रहे है। आप सभी अपने आस पास ऐसे अभिभावकों को अवश्य जागरूक करें तथा बेटियों का प्रवेश स्कूल में दिलाने का कार्य करें। आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज , वीरागना अवन्तीबाई इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर काॅलेज सहित अन्य विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु0 रोशनी मिश्रा आर्य कन्या इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान श्रृष्टिी पाठक, अंगूरी देवी इण्टर कालेज, तृतीय स्थान शिवानी वीरागंना अवन्ती वाई इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा प्राप्त किया गया। सभी को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत कल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाली छात्राओं से जिलाधिकारी द्वारा संवाद किया जायेगा और साथ ही साथ पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाली छात्राओं को भी परीक्षा की तैयारियों से सम्बन्धित अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारीगण व अध्यापकों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गये।
आयोजित कार्यक्रम उप जिलाधिकारी सदर श्री अविनाश चन्द्र मौर्य , जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रकेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, तहसीलदार सदर विजय कुमार त्रिवेद्वी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत