पीलीभीत : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई ।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में पशु पालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त पशु चिकित्साधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अगले तीन दिनों में अपने क्षेत्र में बनी समस्त गौशालाओं का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं के बारे में फोटो सहित आख्या उपलब्ध कराई जाये। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि समस्त गौशालाओं में पशुओं की संख्या के आधार पर शेड की प्रयाप्त व्यवस्था की जाये तथा चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि समस्त गौ पशुओं की ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाये समस्त गौशालाओं में उपरोक्त के सम्बन्ध में अभिलेख तैयार किये जाये जिसमें उपलब्ध पशुओं की संख्या, बीमार पशुओं की संख्या, चारे की उपलब्धता आदि विवरण का उल्लेख किया जाये। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक दूसरे दिन गौशालाओं का निरीक्षण करेगें और पशुओं की सूचना सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराई जाये। समस्त गौशालाओं के संचालन हेतु खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ, पशु चिकित्साधिकारी, प्रधान, सचिव, केयर टेकर, चैकी इंचार्ज की समिति का गठन किया जायेगा, जिसकी माॅनीटिरिंग हेतु जिले स्तर स्थापित कंट्रोल रूम के द्वारा की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जंगल क्षेत्र से लगे ब्लाक पूरनपुर, अमरिया व मरौरी को छोडकर शेष सभी विकास खण्ड में ग्राम पंचायत स्तर पर एक सप्ताह में उप जिलाधिकारियों के माध्यम से चारागाह की भूमि चिन्हित करते हुये मनरेगा के माध्यम से 5-5 गौशाला निर्माण कार्य कराया जायेगा। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त गौशाला में आगामी समय में पराली प्रबन्धन के अन्तर्गत पराली को गौशाला तक पहुंचाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और इसकी तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, डीएफओ सामाजिक वानिकी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकरी व एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत मो0 9758763005