पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष नियमित खरीद की जाये सुनिश्चित।

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज मण्डी पूरनपुर में स्थित धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। मण्डी निरीक्षण के दौरान मण्डी स्थित आरएफसी व मण्डी तथा मार्केटिंग के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान केन्द्र पर की जा रही तौल के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये सम्बन्धित किसान से बातचीत की गई तथा इस दौरान तहसीलदार को उक्त किसानों की धान तौल का सत्यापन गाटा संख्या/खतौनी में दर्ज फसल के आधार कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष तौल सुनिश्चित करने हेतु कडे़ निर्देश देते हुये कहा किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से न परेशान किया जाये और शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीद सुनिश्चित की जाये तथा शिकायत पाये जाने सम्बन्धित विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय केन्द्र प्रभारी को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि क्रय केन्द्र पर आने वाले समस्त किसानों के धान की नियमित खरीद की जाये।
निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारियों को सेंटर से नियमित धान उठान कर मिल पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मौसम के दृष्टिगत खुले में न रहे और जो भी नियमित खरीद की जा रही है उसका प्रतिदिन उठान सुनिश्चित किया जाये, किसी भी दशा में धान बरसात से गीला न होने पाये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी श्री अतुल सिंह, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार पूरनपुर व केन्द्र प्रभारी, कृषक बन्धु सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाहा