पीलीभीत : जिलाधिकारी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर काम कराने के दिये निर्देश, अधूरे कार्याे को जल्द कराएं जाये पूर्ण।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवनों में अवशेष रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा जिन भवनों में कार्य पूर्ण कराया जा चुका है उनकी जांच करना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के कार्यों में तेजी लाई जाये तथा जिन जिन विद्यालयों में अभी तक कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया उनको कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष कार्य कराया जा रहा है तथा 05 अनारम्भ कार्यों को शीघ्र ही प्रारम्भ कर पूर्ण कराया जायेगा। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कम्पोस्ट पिट व सोकपिट 154 पूर्ण करा लिये गये हैं तथा 55 अवशेष को शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि मेडबन्दी व तालाबों के कार्यों में तेजी लाने हेतु रोजगार सेवकों, पंचायत सहायकों के माध्यम से तालाबों की जियो टैगिंग व मेडबन्दी के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये ताकि बरसात के जल का संरक्षित किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि अवशेष सीएससी/पीएससी में रेट वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना सुनिश्चित किया जाये।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ, आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, डीसी मनरेगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।