पीलीभीत: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर व विकासखण्ड ललौरीखेडा में नामांकन प्रक्रिया का लिया गया जायजा।

पीलीभीत: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आज जनपद के समस्त विकासखण्ड व कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न की गई। नामांकन प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न की गई। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे आज विकाखण्ड ललौरीखेडा व कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र से नामांकन के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विकासखण्ड ललौरीखेडा के निरीक्षण के दौरान आर0ओ0 श्री के0पी0सिंह से भी नामांकन की जानकारी लेते हुये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा नामांकन कक्ष में पहुंचकर उम्मीदवारों के नामांकन की जांच की गई। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को नामांकन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये तथा उपलब्ध कराये गये पीआरडी जवानों के माध्यम से व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाये तथा अनावश्यक खिड़कियों पर भीड़ न लगे बारी बारी से उम्मीरवारों को बुलाकर नामांकन पूर्ण कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, जिला अन्य पिछड़ा वर्ग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत