पीलीभीत: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज मण्डी परिसर स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का मौके पर जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना हेतु विधानसभा वार बनाई गई टेबिल, बैलेट पेपर टेबिल, आरो0ओ0 टेबिल, मतगणना एजेन्ट गैलरी का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित आरो0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि सीसीटीवी कैमरे, लाउडस्पीकर, कम्प्यूटर सहित समस्त उपकरण कल शाम तक संचालित रूप लगाना सुनिश्चित करें। सभी विधानसभाओं में पांच पांच सीसीटीवी कैमरे व पैरामैलिटरी की उपस्थित में मतगणना की जायेगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम लाने ले जाने के सम्बन्ध में समस्त आरो0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक मशीन के साथ सुरक्षा कर्मी अनिवार्य साथ में आये। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों, एजेन्ट हेतु निर्धारित प्रवेश स्थलों ही प्रवेश दिया जाये। मण्डी परिसर में बिना आई कार्ड के प्रवेश नहींे दिया जायेगा और साथ ही साथ कोई भी कर्मचारी व एजेन्ट मोबाइल, अन्य इलैटनिक समान मतगणना परिसर में नही लायेगा। मतगणना 10 मार्च 2022 को सुबह 8ः00 बजे से प्रारम्भ की जानी है, इस सम्बन्ध में सभी तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुये कहा कि मतगणना टेबिलों के पास मजबूत वैरिकेटिंग जाली सहित कराई जाये और मतगणना टेबिलों तक ईवीएम व वीवीपैट लाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुये वैरिकेटिंग कराई जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना के दिन अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके साथ ही साथ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल, नगर मजिस्टेªट डॉ0 राजेश कुमार , अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री राम सिंह गौतम, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, समस्त आर0ओ0 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Report : Ramgopal Kushwaha