पीलीभीत : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देशन में सेन्ट एलॉयसिस कालेज पीलीभीत में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिको का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज तृतीय दिन निरीक्षण जायजा लिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यक्रम में पहुंचकर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेते हुये प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर को निर्देशित करते हुये कहा कि वीडियो के माध्यम से जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसमें महत्वपूर्ण विन्दुओं पर वीडियो को रोकते हुये अच्छी तरह जानकारी प्रदान करें।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कक्षों के निरीक्षण के दौरान कार्मिको को निर्देशित करते हुये कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैड के सम्बन्ध में दी जा रही जानकारी को अच्छी तरह सीख लें, जिससे मतदान के दिन कार्य करने में कोई समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने मास्टर ट्रेनर को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कार्मिकों को मशीनों का प्रशिक्षण मौके पर कराकर दिखाया जाये, जिससे मशीन के सभी पार्ट के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके, सभी प्रकार की सीलो के बारे में अच्छी जानकारी दी जाये। इस दौरान कार्मिक प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मशीनों के प्रशिक्षण के उपरान्त टेस्ट के माध्यम से प्रशिक्षण की गुणवत्ता का आकलन किया जाये। उसके उपरान्त पुनः प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
इस दौरान ज्वांइड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सवांददाता: रामगोपल कुशवाहा