पीलीभीत : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने विधानसभा क्षेत्र पीलीभीत-127 के विकासखण्ड ललौरीखेडा के बूथ लालपुर व सियाबाडी पट्टी का औचक निरीक्षण कर कार्यो का जायजा लिया गया। बूथ के निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ से आज अभियान के तहत सुबह से प्राप्त किये गए फॉर्म 6,7 व 8 एवं 8ए के आवेदनों के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने बीएलओ को महिला मतदाताओं के साथ-साथ 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा मतदाता बूथ पर मतदाता सूची में जोड़ने से न छुटे।
निरीक्षण के दौरान लालपुर ग्राम के बीएलओ वीरेन्द्र कुमार द्वारा रजिस्टर न उपलब्ध कराये जाने पर व लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नारागजी व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सियाबाडी पट्टी के बूथ के अभिलेखों की जांच की गई। उन्होंने गांव के युवा मतदाताओं से भी बातचीत कर लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया और कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर आकर अपना मतदाता वोटर आईडी कार्ड बनवाये। उन्होंने कहा कि आगामी 21 व 27 नवंबर को भी विशेष अभियान संचालित किया जाएगा इसके अंतर्गत नए युवा व महिला मतदाताओं को जोड़ने व मतदाता सूची ने किसी प्रकार की त्रुटि को संशोधन करने का कार्य किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान बीएलओ सहित अन्य उपस्थित रहे।