पीलीभीत : जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।

पीलीभीत समाज में बढ़ते हुए साइबर अपराधों से रोकथाम एवं बचाव हेतु जानकारी देने के दृष्टिगत आज दिनांक 07.07.22 को सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर पीलीभीत में जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया तथा उनको साइबर से सम्बन्धित होने वाले क्राइम इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई से संबंधित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के संबंध में साइबर अपराध, सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन काल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड,लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, आनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान जनपदीय साइबर सेल टीम के प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक अजय यादव मय टीम अनुज कुमार, अंकुर कुमार व थाना पूरनपुर साइबर हेल्प डेस्क टीम भी उपस्थित रही।