पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा भारी वर्षा के कारण शारदा नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण जलभराव वाले क्षेत्रों में ग्राम का भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा जलभराव में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य वृहद स्तर पर कराया जा रहा है। बचाव कार्यों का जायजा लेने मा0 मण्डलायुक्त श्री आर0रमेश कुमार, आईजी श्री रमित शर्मा बरेली रेंज माधौटांडा पहुंच कर बचाव कार्यों के सम्बन्ध में जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रभावित ग्रामों में मेडिकल सेवाऐं व खाद्य सामाग्री पूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाये और वहां टीमें की तैनाती कर नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही का बरती जाये। बचाव कार्यों के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बीती रात्रि में रमनगरा चौकी, गभिया, महाराजपुर सहित जलभराव से प्रभावित ग्रामों में नियमित निगरानी करते हुये भ्रमण पर रहे, देर रात ग्राम गुनहान गांव में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली। जिलाधिकारी द्वारा एयर फोर्स के अधिकारियों के माध्यम से वार्ता कर मौसम ठीक होते ही प्रातः 6ः00 बजे नगरिया खुर्द में वायुसेना हेलीकाप्टर लोगों को रेस्क्यू करने हेतु पहुंचा। फसे लोगों की लोकेशन ट्रेस के उपरान्त 26 लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने का कार्य किया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान दो चरणों में फसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। पहले चरण में वायुसेना के चौपर द्वारा 04 महिलाऐं व 03 बच्चों सहित 08 लोगों को लाया गया तथा दूसरे चरण में 11 महिलाओं, 03 बच्चों सहित कुल 18 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया जाये। रेस्क्यू कर सुरक्षित लाये गये महिलाओं एवं बच्चों से जिलाधिकारी ने बातचीत कर वहां की स्थिति का जायजा लिया गया तथा बच्चों सहित सभी लोगों को तत्काल खाद्य सामाग्री वितरित की गई तथा मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों में एकदशी विश्वास पत्नी माखन विश्वास ग्राम मटैयालालपुर, शिवानी गाईन पत्नी गलब गाईन ग्राम गुनहान, सपन मण्डल पुत्र कालीदास मण्डल ग्राम मटैया लालपुर, गीता मिस्त्री पत्नी विमल मिस्त्री ग्राम गुनहान, अनीस मजूमदार पुत्री असीम मजूमदार ग्राम गुनहान, चाहत मजूमदार पुत्री असीम मजूमदार ग्राम गुनहान, आयशा मजूमदार पुत्री असीम मजूमदार, प्रभावती मजूमदार पत्नी असीम मजूमदार, कुलवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ग्राम रमनगरा, अभय सरकार पुत्र अतुल सरकार ग्राम गुनहान, शिखा सरकार पत्नी अभय सरकार ग्राम गुनहान, गौरी सरकार पुत्री अभय सरकार ग्राम गुनहान, पिंकी सरकार पुत्री अभय सरकार ग्राम गुनहान, खुसी सरकार पुत्र अभय सरकार ग्राम गुनहान, अंजलि गाईन पत्नी गोलक गाईन ग्राम गुनहान, वृतिका गाईन पत्नी सुनील गाईन ग्राम गुनहान, अन्नो वाला पत्नी जगदीश वाला ग्राम गुनहान, पुनी मण्डल पत्नी कुनो मण्डल ग्राम गुनहान, उर्मिला वाला पत्नी सर्वजीत वाला ग्राम गुनहान, नेपाल विश्वास पुत्र घितीस विश्वास ग्राम गुनहान, मधुवाला पत्नी अनाल मजूमदार ग्राम गुनहान, पारूल विश्वास पत्नी वीरेन विश्वास ग्राम रमनगरा, ममता शील पत्नी किशन शील ग्राम रमनगरा, सुमी मण्डल पुत्र समूह मण्डल ग्राम गुनहान, सुमित्रा मण्डल पत्नी सुभाष मण्डल ग्राम गुनहान, सुनीता मजूमदार पत्नी सुमाल मण्डल ग्राम गुनहान सम्मिलित है। इसके साथ ही साथ कम्बोजनगर में लोगों फसे होने की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ टीम को रवाना किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाने का कार्य किया जा रहा है। उनके लिए जिला प्रशासन के द्वारा भोजन पैकेट व खाद्य सामाग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी टीम, मेडिकल टीमें, राजस्व विभाग टीम, पूर्ति विभाग की टीमें के द्वारा बचाव कार्य लगातार संचालित किया जा रहा है।
तहसील कलीनगर रमनगरा, बुझिया ता0 महाराजपुर, बूंदीभूड, नौजल्हा, नकटाह व पूरनपुर तहसील के चंदिया हजारा, खिरकिया बरगदिया, कालोनी नं0-6, राणाप्रताप नगर, नहरोसा आदि ग्रामों में बैराज से पानी डिस्चार्ज करने के उपरान्त जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त ग्रामों में मेडिकल टीमों को नियमित क्रियाशील रहने के कडे़ निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धितों को कडे़ निर्देश दिये गये कि लोगों के लिए प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था व रूकने की व्यवस्था कराई गई। जिलाधिकारी द्वारा जलभराव प्रभावित उपस्थित ग्रामीणो के बातचीत की गई और लोगों को समझाया गया कि आप लोग घबराऐं नही, प्रशासन आपके साथ है, आप लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी और जलस्तर में नियमित गिरावट आ रही है और शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जायेगी।
इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन बरेली मण्डल बरेली, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिशासी अभियन्ता शारदा खण्ड, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार अन्य अधिकारीगण व वचाब टीमें उपस्थित रही।