पीलीभीत :गर्भवती व धात्री महिलाओं को शत प्रतिशत पोषाहार वितरण का विभाग का दावा खोखला साबित हो रहा है।

पीलीभीत पूरनपुर सरकार ने बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना को ओर सुदृढ़ बनाते हुए नौनिहालों व धात्रियो को पुष्टाहार देना शुरू कर दिया है।इसके अंतर्गत दलिया,रिफाइंड व दाल दी जा रही है।लेकिन तीन माह में केवल एक बार ही पोषाहार का वितरण किया गया है।जिम्मेदार अधिकारी मौन स्वीकृति धारण किए हुए हैं।इसके चलते नौनिहालों द्वारा धात्रियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पूरनपुर की ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण में धांधली किए जाने से लोग परेशान हैं। गांव शेरपुरकला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एक माह का वितरण कर तीन माह का पोषाहार हजम कर लिया जाता है।कुपोषित,अतिकुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को शत प्रतिशत पोषाहार वितरण का विभाग का दावा खोखला साबित हो रहा है।नौनिहालों तक पोषाहार नहीं पहुंच पा रहा है।बच्चों को मिलने वाले पोषाहार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ही हजम कर रही हैं।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मनमाने तरीके से अपनी चहेतों को देकर खानापूर्ति कर पोषाहार हजम कर रही।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मनमाने ढंग से विभागीय सांठ-गांठ से पोषाहार हजम करने में सफल हो रहीं है।बच्चे व महिलायें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैए को बयां कर रही है।विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषाहार नहीं बांट रही है।गांव में तीन माह से बच्चो व गर्भवती महिलाओ को पोषाहार नही दिया गया है। जिससे बच्चो व गर्भवती महिलाओ में रोष है।