पीलीभीत: आवश्यक वस्तुओं का वितरण ई पास मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जाएगा

पीलीभीत :जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि माह दिसम्बर 2020 में उचित दर विक्रेताओं द्वारा दिनांक 18.12.2020 से दिनांक 28.12.2020 तक
आवश्यक वस्तुओं का वितरण ई-पाॅस मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा।
ऐसे राशनकार्डधारक जो कतिपय कारणों से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें प्राप्त नहीं कर पाते हैं, दिनांक 28.12.2020 को ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम अत्योदय राशनकार्ड धारक को 20 कि0ग्रा0 गेहू प्रति राशनकार्ड व 15 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड चावल गेहूं रू0 02 प्रति कि0ग्रा0 व चावल रू0 03 प्रति कि0ग्रा0 एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को 03 कि0ग्रा प्रति यूनिट रू0 02 प्रति कि0ग्रा व 02 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट चावल रू0 03 प्रति कि0ग्रा0 दर से आवश्यक वस्तुऐं प्राप्त कर सकते है।

रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत