पीलीभीत : दो दिन तक महिला का शव घर में पड़ा रहा। मायके और ससुराल पक्ष वालों में चलती रही पंचायत ।

पूरनपुर । महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। दो दिन तक महिला का शव घर में पड़ा रहा। मायके और ससुराल वालों में पंचायत चलती रही। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना घुंघचाई के गांव सिकरहाना निवासी कमलेश ने अपनी पुत्री जालिपा की शादी वर्ष 2015 में पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चाटफिरोजपुर निवासी जितेंद्र के साथ की थी। वीते शनिवार को पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया था। शनिवार रात्रि में जालिपा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की सूचना पर जालिपा के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया। शनिवार रात से सोमवार तक दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही। समझौता न होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जालिपा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में 17 मई को विवाद के बाद जालिपा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया,लेकिन रात में ही उसकी मौत हो गई।मृतका की दो संतानों में सात साल की पुत्री और पांच साल का पुत्र है। पंचायत में मायके पक्ष के लोग जितेंद्र के नाम की जमीन बच्चों के नाम और उनका वारिस मामा और नाना को बनाने का दबाव बना रहे थे। समझौता न होने पर पुलिस को जालिपा की मौत की सूचना दी गई।कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और तहरीर मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment