पीलीभीत पूरनपुर।तीन दिन से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।बारिश से किसानों की फसलों के साथ जानवरों के लिए खेत मे खड़ा चारा पूरी तरह से पानी मे डूब गया है।वही इस बारिश से बिजली का खतरा भी बढ़ गया है।लगातार हो रही बारिश से बिजली के पोल के नीचे अर्थिंग आ जाने से खतरा मंडरा रहा है।रास्ते से निकलना आवारा पशु सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल के नींचे तार में करंट आने से उसकी चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सेहरामऊ उत्तरी गांव में शनिवार को रास्ते से एक आवारा गोवंशीय पशु निकल रहा था।तभी सड़क किनारे लगे बिजली के पुल के नीचे आए अर्थिंग तार में करंट आ गया।जिसके कारण करंट की चपेट में आने से आवारा गोवंशीय पशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।