पीलीभीत :- समाजवादी पी0डी0ए0 सम्मेलन में उमड़ी भीड़ गूंजे अखिलेश जिंदाबाद के नारे ?

पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव के निर्देशानुसार रविवार को पी0डी0ए सम्मेलन का आयोजन स्थान मौर्या बैंकट हाल ग्राम चन्दोई जनपद पीलीभीत में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के महासचिव पूर्व विधायक अताउर रहमान व समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सी. एल. वर्मा (पासी) थे। साथ में नीरज मौर्य सांसद आंवला, अगम वीर मौर्य पूर्व जिलाध्यक्ष बरेली भी उपस्थित रहे ।

सतेंद्र कुमार मौर्य प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक भाइयों को समाजवादी पार्टी में अधिक से अधिक सम्मिलित होने के लिए कहा साथ ही कहा कि पी डी ए का हक़ केवल और केवल समाजवादी पार्टी में ही मिल सकता है। इसलिए सभी लोग समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ रहकर उन्हें मजबूत करें जिसे हम लोगों को हमारा हक मिल सके जो भाजपा धीरे धीरे ख़त्म करने जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पी डी ए को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी ने संविधान को बचाने का कार्य किया है। जो भाजपा खत्म करने जा रही थी और ये सब आप सबके सहयोग से हुआ है ।इसलिए आने बाले 2027 के विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का सहयोग करें जिससे हम संविधान की रक्षा कर सकें।

प्रदेश सचिव अताउर्ररहमान ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ों एवं दलितों को ठगने का काम किया है । जब बारी वोट लेने की आती है तो इनके लिए सब भाई हो जाते हैं और ज़ब बारी हिस्सा देने की आती है तो चन्द मुट्ठी भर लोगों की झोली भर दी जाती है और पिछड़ा, दलित ठगा सा रह जाता है साथ ही उन्होंने कहा कि मुश्लिम वोट तो हमेशा ही समाजवादी पार्टी का रहा है। वो ये नहीं देखता कि टिकट किसका हुआ है राष्ट्रीय अध्यक्ष जिसको भी टिकट दे दें मुश्लिम भाई उसी के साथ खड़े हो जाते हैं।

रहमान जी ने ये भी कहा कि पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत पिछड़ा, दलित वोट हमारे साथ रहा हो तो आप सबने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 33 सीटें जीतकर देश की सबसे बड़ी दूसरे नंबर की पार्टी बना दी है। और यदि 60 से 70 प्रतिशत भी पिछड़ा, दलित वोट हमारे साथ आता है तो हम उत्तर प्रदेश ही नहीं दिल्ली की गद्दी पर भी अखिलेश यादव को पहुँचाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, यूसुफ कादरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आरती महेन्द्र, दिव्या गंगवार आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता व सतेंद्र मौर्य की टीम के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Comment