पीलीभीत : गंभीर बीमारी की दवा लेने बागेश्वर धाम गए दंपत्ति सड़क हादसे का शिकार हुए

पूरनपुर । लखनऊ -कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हुए दंपत्ति मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में गंभीर बीमारी की दवा लेने गए थे सूचना मिलते ही घर में मातमी सन्नाटा छा गया सुबह जल्दी ही स्वजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए देर शाम तक शव घर नहीं पहुंच सके। कौन सी आई थाना क्षेत्र के गांव सिमरा निवासी रामपाल पिछले छह महा से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे कुछ लोगों ने बागेश्वर धाम में एक बाबा की ओर से बीमारी का उपचार बताया इस पर 12 अप्रैल को गांव कसगंजा के महरूम की गाड़ी किराए पर कर रामपाल ब उनकी पत्नी जगरानी बेटा धर्मेंद्र रामपाल के चचेरे भाई रामकिशन गांव की मुन्नी देवी पत्नी रामनिवास गए हुए थे शनिवार कि सुबह 4:00 करीब लखनऊ और कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलटने से रामपाल और उनकी पत्नी जगरानी की मृत्यु होने ब उनका बेटा धर्मेंद्र रामकेश मुन्नी देवी और चालक महरूम के घायल होने की सूचना पर करीब 6:00 अन्य स्वजन को मिलने पर घर में चित्कार मच गया । रामपाल के बेटा धर्मेंद्र के अलावा दूसरा बेटा है विनोद जोकि दिल्ली में रहकर फैक्ट्री में काम करता है दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है।