घूँघचिहाई / विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत दिलावरपुर में दो पक्षों में विवाद के बाद नाला का निर्माण कार्य रुका हुआ है कुछ दिन पहले मामले को लेकर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे थे उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों की बात सुनकर पैमाइश कराने के बाद नाला का निर्माण शुरू कराने की बात कही इसको लेकर राजस्व टीम गठित की गई है वहीं नाला निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत का भी संज्ञान लिया गया है जिसमें जांच के आदेश दिए हैं पूरनपुर के गांव दिलावरपुर में जिला पंचायत से नाला निर्माण शुरू कराया गया था इस नाले का निर्माण ₹39 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है निर्माण शुरू होने के बाद गांव के कुछ लोगों ने नाले के निर्माण में पक्षपात कर होने का आरोप लगाया था करीब 12 दिन पहले निर्माण कार्य के दौरान गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे जिस पर पुलिस ने नाले का निर्माण कार्य रुकवा दिया था तब से निर्माण कार्य बंद चल रहा है नाले का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है कुछ ही जगह निर्माण होने के लिए बची है विवाद के चलते निर्माण कार्य बंद है 5 दिन पहले विवाद के चलते एसडीएम आशुतोष गुप्ता पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी शिकायत सुनी तालाब की जमीन पर कब्जा होने की बात भी सामने आई थी इस पर एसडीएम ने पैमाइश कराने के बाद नाले का निर्माण शुरू कराने की बात कही अब पैमाइश के बाद ही नाले का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा इसको लेकर उप जिलाधिकारी ने टीम गठित की है वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की भी शिकायत जिलाधिकारी से की थी जिसके जांच के आदेश दिए गए हैं नाला निर्माण में मानकों की जमकर अनदेखी की गई एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कुछ दिन पहले दो पक्षों में विवाद हो गया था मामले में मौके पर जाकर स्थिति देखी गई थी अब पैमाइश के बाद नाले का निर्माण शुरू कराया जाएगा इसको लेकर राजस्व टीम गठित कर दी गई एक-दो दिन में पैमाइश का कार्य किया जाएगा तालाब और ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा