पीलीभीत: आज दिनांक 15 अगस्त 2021 को शाम करीब 6:30 बजे आरक्षी श्री विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक आवास, पीलीभीत पर सुरक्षा गार्द में अपनी ड्यूटी, पुलिस अधीक्षक आवास के गेट पर तैनात थे। तभी रोड के सामने से अनुराग सक्सेना पुत्र श्री सतीश चंद्र सक्सेना निवासी शारदा कॉलोनी थाना कोतवाली पीलीभीत, जोकि संजय रॉयल पार्क से शारदा कॉलोनी अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में इनका फोन पुलिस अधीक्षक आवास, पीलीभीत के गेट के सामने रोड़ पर गिर गया। आरक्षी विनोद कुमार उपरोक्त ने तत्काल दौड़ कर ट्रैफिक को साधते हुए फोन को सुरक्षित रोड से उठा लिया, तब तक अनुराग सक्सेना उपरोक्त काफी आगे निकल चुके थे। रोड पर गिर जाने के कारण फोन स्विच ऑफ हो गया था जिसको आरक्षी विनोद कुमार ने तत्काल इस उद्देश्य से ऑन कर लिया कि फोन मालिक का फोन जरूर आएगा। अनुराग सक्सेना जब अपने घर शारदा कॉलोनी पहुंचे तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनका फोन रास्ते में कहीं गिर गया है, तभी उन्होंने अपने फोन पर कॉल की। आरक्षी विनोद कुमार ने तत्काल फोन मालिक की फोन रिसीव की और उन्हें बताया कि आपका फोन पुलिस अधीक्षक आवास के सामने रोड पर गिर गया था, आपका फोन सुरक्षित है, कृपया अपने फोन ले जाइए। फोन मालिक अनुराग सक्सेना तत्काल पुलिस अधीक्षक आवास पर आए और आरक्षी विनोद कुमार द्वारा उनका फोन सुरक्षित उनको सुपुर्द किया गया। फोन मालिक अनुराग सक्सेना ने आरक्षी विनोद कुमार को उनकी ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनको धन्यवाद कहा।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा